पाकिस्तानी मूल के अभिनेता-गायक अली जाफर ने पेशावर हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए गीत 'उड़ेंगे' तैयार किया है, जिसे लांच होने से पहले ही काफी तारीफ मिल रही हैं। अली ने ट्विटर पर लिखा, ''मां वीडियो देखकर रो पड़ी, पत्नी ने कहा कि उसे मुझ पर इतना गर्व कभी नहीं हुआ। मैंने खुद को इतना बेहतर कभी नहीं पाया।
आपकी प्रतिक्रिया जानने के लिए शनिवार तक का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।'' अली ने अपने गाने की वीडियो के लिए संगीतकारों, अभिनेताओं, खिलाड़ियों को एकजुट किया। गाना, वीडियो सहित शनिवार को जारी किया जा रहा है। अली ने साल 2010 में फिल्म 'तेरे बिन लादेन' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वह 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' और 'चश्मे बद्दूर' जैसी फिल्मों में नजर आए।
अली ने अपने वीडियो गीत का टीजर भी ट्विटर पर साझा किया, जिसका समापन 'पाकिस्तान विल राइज' लिखे संदेश के साथ होता है। पिछले साल 16 दिसंबर को पेशावर के सैन्य स्कूल में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे विश्व को हिलाकर रख दिया था, जिसमें 145 लोगों की मौत हुई थी और उनमें से 132 स्कूली बच्चे थे।
Saturday, February 07, 2015 16:02 IST