फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और वरुण धवन ने आने वाली फिल्म 'बदलापुर' में एक साथ काम किया है। नवाजुद्दीन वरुण के साथ काम कर के उनसे बहुत ही प्रभावित हैं। उनका कहना है कि वरुण का ऊर्जावान व्यक्तित्व उनके लिए प्रेरणा का स्त्रोत है।
नवाजुद्दीन ने टीवी शो 'सावधान इंडिया-इंडिया फाइट्स बैक' के सेट पर कहा, "वरुण के साथ काम करने का अनुभव काफी बढ़िया रहा। वह ऊर्जा की खान हैं और उनसे मुझे प्रेरणा मिलती है।"
श्रीराम राघवन के निर्देशन वाली बदले की भावना पर आधारित 'बदलापुर' फिल्म में नवाजुद्दीन ने नकारात्मक भूमिका निभाई है। नवाजुद्दीन आभारी हैं कि उन्हें राघवन के साथ काम करने का मौका मिला, जिन्हें वह देश के बेहतरीन निर्देशकों में से एक मानते हैं।
नवाजुद्दीन ने कहा, "मैं हमेशा से उनके साथ काम करना चाहता था और ईश्वर को धन्यवाद देता हूं कि 'बदलापुर' जैसी शानदार फिल्म में उनके साथ काम करने का मौका मुझे मिला।"
'बदलापुर' में हुमा कुरैशी और यामी गौतम ने भी काम किया है। फिल्म 20 फरवरी को सिनेमाघरों में आ रही है।
Monday, February 09, 2015 15:49 IST