फिल्मकार बॉबी खान की फिल्म 'एक पहेली लीला' में एकदम अलग अंदाज में दिखने जा रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन का कहना है कि लीला के किरदार में खुद को ढालना उनके लिए बहुत मुश्किल काम था।
सनी शुक्रवार को फिल्म का ट्रेलर लांच करने के मौक पर मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रही थीं। सनी से पूछा गया कि इस तरह के किरदार को निभाने में उन्हें किस तरह की चुनौती का सामना करना पड़ा।
सनी ने कहा, "यह काफी चुनौतीपूर्ण भूमिका थी। जब मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी तो यह काफी पसंद आयी। लेकिन लीला के किरदार में ढलने के लिए दो से तीन घंटे का समय लगता था। पहले दिन इस भूमिका के लिए तैयार होने में छह घंटे का समय लगा।"
सनी ने बताया कि इस किरदार के लिए फिल्म से जुड़े अन्य लोगों से उन्हें काफी सहयोग मिला। अभिनेत्री ने कहा, "इस फिल्म का संवाद भी काफी कठिन है। कुल मिलाकर मेरे लिए यह काफी मुश्किल फिल्म थी।"
'एक पहेली लीला' में जय भानुशाली, रजनीश दुग्गल और राहुल देव भी नजर आएंगे। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग जोधपुर में हुई है और यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
Monday, February 09, 2015 15:49 IST