अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की फिल्म 'NH 10' का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस ट्रेलर को अब तक 10 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। खास बात है कि बतौर निर्माता अनुष्का की यह पहली फिल्म है।
गत तीन दिनों पहले जारी हुए इस ट्रेलर को अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। यूट्यूब पर इस ट्रेलर को 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। लोगों द्वारा ट्रेलर पसंद किए जाने पर अभिनेत्री ने अपनी खुशी ट्विटर पर जाहिर की है।
इस फिल्म का निर्देशन नवदीप सिंह ने किया है। नवदीप इसके पहले 'मनोरमा सिक्स फीट अंडर' जैसी चर्चित फिल्म बना चुके हैं। यह फिल्म छह मार्च को रिलीज होनी है। फिल्म में नील भूपलाम और दर्शन कुमार भी नजर आएंगे।
Monday, February 09, 2015 15:49 IST