अनीस बज़्मी अपनी आगामी फिल्म 'वेलकम बैक' की शूटिंग मुंबई के गोरेगाव स्थित फिल्मसिटी में क्रू और कास्ट जॉन अब्राहम तथा श्रुति हसन के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तभी उन्हें सेट पर सांप दिखाई दिया। इसके तुरंत बाद शूटिंग रुक सी गयी और जॉन तथा श्रुति को वैनिटी में इंतज़ार करने को कहा गया।
श्रुति जॉन और डिंपल सुबह से 11 बजे तक शूट करते रहे थे तभी सेट पर किसी ने सांप देखा। सांप दिखते ही तुरंत सपेरे को सेट पर बुलाया गया। नतीजन यह हुआ कि उसे साप को पकड़ने में 5 घंटो का समय लगाया। उसके पश्चात सांप को वाइल्ड लाइफ वेल्फर के हवाले कर दिया गया। सेट को फिर से सेटअप करने में काफी वक्त लगा। हालाँकि इसके बाद तो बाते यह भी हो रही थी कि इस तरह से सेट पर सांप का आना अशुभ माना जाता है।
Tuesday, February 10, 2015 16:48 IST