शाहिद कपूर और करीना कपूर की जोड़ी एक समय पर सिर्फ सिल्वर स्क्रीन पर ही नहीं बल्कि रियाल लाइफ में भी बेहद लोकप्रय मानी जाती थी। दोनों आपस में गहरे संबंधों में थे। लेकिन जब से दोनों के बीच दूरी आई दोनों रील और रियल लाइफ दोनों में ही एक दूसरे से काफी दूर हो गए। लेकिन एक बार फिर से दोनों 'उड़ता पंजाब' में साथ नजर आएँगे।
दोनों 'जब वी मेट' के बाद अब इस फिल्म से साथ नजर आने जा रहे हैं। ऐसे में दोनों ने यह भी साफ़ ही कर दिया है की इन दोनों को एक दूसरे के साथ काम करने में कोई समस्या नहीं है। यहाँ तक कि शाहिद कपूर तो करीना की तारीफ़ भी करते हैं।
शाहिद कपूर से हाल ही में जब करीना को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं करीना की बहुत इज्जत करता हूं। वह एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं। मैंने हमेशा उनके बारे में खुलकर बात की है। मेरी अगली फिल्म में मैंने ही सबसे पहले फिल्मकारों से करीना को साइन करने की बात की थी। इस फिल्म में जो किरदार करीना को दिया गया है वह उन पर फिट बैठता है। मैं खुश हूं कि करीना अपनी लाइफ एंजॉय कर रही हैं। मुझे उनसे किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है।"
Tuesday, February 10, 2015 16:48 IST