बिपाशा बासु कुछ दिनों के लिए खबरों और मीडिया से दूर ही रहेंगी। जिसका कारण है हाल ही में हुई उनकी आँखों की सर्जरी। बिपाशा बासु ने अपनी आँखों की सर्जरी चश्मे से बचने के लिए करवाई है।
एक सूत्र ने बताया, "बिपाशा काफी समय से सर्जरी कराना चाह रही थी। लेकिन जैसे ही विक्रम फड़नीस की फिल्म 'निया' की शूटिंग आगे बढ़ी और बिपाशा के सभी ब्रैंड कमिटमेंट्स भी खत्म हो गए तो उन्होंने कुछ दिनों पहले ही सर्जरी कराने की सोच ली।
एक और सूत्र के अनुसार, "उन्हें कम अदूरदर्शिता (-2.5) की समस्या थी और बिपाशा चश्मा भी नहीं पहनना चाहती थी। उन्होंने यह समस्या दोनों आँखों पर समान तौर पर थी। अब बिपाशा को कम से कम एक हफ्ते तक घर पर ही रहने की सलाह दी गई है। सूत्र ने यह भी बताया कि उन्हें दूर की चीज देखने में समस्या थी। अब वह खुश हैं कि ऑपेरशन से उनकी आँखें ठीक हो गई हैं। हालाँकि उन्हें टीवी देखने की अभी मनाही है।
Wednesday, February 11, 2015 16:30 IST