डाइपर ब्रांड हगीज ने एक प्रतियोगिता शुरू की थी, जिसने मांओं को फ्री टॉकटाइम के माध्यम उनके मातृत्व संबंधी बेशकीमती पलों को अपने रिश्तेदारों से साझा करने का मौका दिया।
प्रतियोगिता के तहत 16 लाख प्रविष्टियां मिली थीं, जिनमें देशभर से सात सौभाग्यशाली माताओं को चुना गया और उन्हें काजोल से मिलवाया गया। काजोल ने एक बयान में कहा, "कई तरह के काम निपटाने वाली मांओं को यह जानने व सुनने के लिए समय निकालना जरूरी है कि आपके बच्चे को क्या कहना है। मुझे हगीज से जुड़ने पर नाज है, जो समझता है कि हर मां के लिए आनंद के छोटे-छोटे पल क्या मायने रखते हैं।"
काजोल ने कहा, "यह बढ़िया बात है कि हगीज ने इन मांओं को अपने प्रियजनों के साथ अपने दिली पलों को बांटने का अनूठा मौका दिया."महाराष्ट्र निवासी हेमा साईं ने कहा कि वह हगीज प्रतियोगिता की विजेताओं में से एक बनने पर रोमांचित हैं।