फिल्म अभिनेत्री शजान पद्मसी आने वाली फिल्म 'सिद्धार्थ' में फिल्मकार महेश भट्ट के साथ काम कर रही हैं। शजान ने बताया कि महेश फिल्म में उनके पिता की भूमिका निभा रहे हैं। शजान ने आईएएनएस को बताया, ''मैं फिल्म 'सिद्धार्थ' के प्रदर्शन का इंतजार कर रही हूं।
यह बेहद खूाबसूरत कहानी है, जिसे सुनने के बाद कोई भी इसे पसंद करेगा।'' शजान ने आगे कहा, ''मेरा किरदार मनाली में रहने वाली एक युवती का है और महेश भट्ट मेरे पिता की भूमिका निभा रहे हैं। उनके साथ एक अभिनेत्री के तौर पर काम करना काफी दिलचस्प रहा।
फिल्म 'सिद्धार्थ' का निर्देशन मुकुल मिश्र ने किया है और महेश इसमें एक बौद्ध भिक्षु की भूमिका में हैं। फिल्म में शजान के किरदार का नाम निधि है। अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए शजान ने कहा, ''वह एक प्रशिक्षु बौद्ध भिक्षु है और मनाली में रहती है। वह फिल्म के मुख्य पात्र की मददगार है, जिससे उसे नए जीवन की राह मिलती है।"
Tuesday, February 17, 2015 15:45 IST