अभिनेत्री शाजां पदमसी कहती हैं कि उन्हें हास्य फिल्मों में अभिनय करने में मजा आता है। शाजां आगे सौरभ वर्मा निर्देशित 'सोलिड पटेल्स' फिल्म में नजर आएंगी।
उन्होंने आईएएनएस को बताया, "मुझे हास्य फिल्में करना अच्छा लगता है। आप जब एक हास्य फिल्म करते हैं, तो सेट पर जोश बहुत ज्यादा होता है।"
उन्होंने कहा, "सौरभ अपने काम को लेकर बहुत फुर्तीले हैं। वह एक दिन में दो से ज्यादा टेक नहीं लेते।"
सोलिड पटेल्स' में शिव पंडित, अली असगर, वैशाली देसाई और केतन सिंह भी हैं। फिल्म 24 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। शजां फिल्म में हेतल जोशी नामक युवती की भूमिका निभा रही हैं।
Wednesday, February 18, 2015 16:59 IST