अभिनेत्री गौहर खान ने गायक-अभिनेता जस्सी गिल के साथ एक पंजाबी फिल्म साइन की है। उनका कहना है कि जस्सी उनकी पंजाबी सीखने में मदद कर रहे हैं। गौहर पूर्व में 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर' और 'इशकजादे' फिल्म में अभिनय कर चुकी हैं।
वह अपनी पहली पंजाबी फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। यह रोमांटिक कॉमेडी है। यह पूछे जाने पर कि अपनी भूमिका के लिए कैसे तैयारी कर रही हैं? गौहर ने कहा, ''जस्सी मेरे गुरु हैं और वह मुझे कुछ विशुद्ध पंजाबी शब्द सिखा रहे हैं।
पंजाबी दोस्त होने की वजह से मैं इस भाषा से परिचित हूं, लेकिन मुझे भाषा के प्रवाह पर काम करना है।'' गौहर ने कहा, ''हमने हाल में एक गाने की शूटिंग की। फिल्म यूनिट में हर कोई यह देखकर दंग रह गया कि मैं इतनी अच्छी लिपसिंक कर सकती हूं।''
Wednesday, February 18, 2015 16:59 IST