अभिनेता ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी व डेकोरेशन विशेषज्ञ सुजैन खान को लंदन की आवासीय एवं होटल डिजाइन कंपनी 'यू' की क्रिएटिव निदेशक नियुक्त किया गया है। यू की स्थापना अंतर्राष्ट्रीय संपत्ति उद्यमी जॉन हिचकॉक्स और फिलिप स्टारक ने वर्ष 1999 में की थी।
सुजैन ने कहा, "मैं यू डिजाइन परिवार के साथ मिलकर रचनात्मकता के वैश्विक बाजार में नए आयाम देने की उम्मीद करती हूं..मेरे लिए डिजाइन एक अहसास व भावना है और जब ऐसी सारी शक्तियां एक साथ होंगी, हम संतुलन व गहनता की ऊंचाइयों पर पहुंच जाएंगे।"
सुजैन एक इंटीरियरर डिजाइनर हैं। उन्हें अंतर्राष्ट्रीय डिजाइन परियोजनाओं पर काम करने का 15 वर्षो से अधिक का अनुभव है। हिचकॉक्स भी सुजैन के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं।
यू के सह-संस्थापक हिचकॉक्स ने कहा, "हम सुजैन खान का यू परिवार के सहकार्य में स्वागत करके खुश हैं, जो ब्रांड का एक मजेदार क्रमिक विकास पेश करता है।"
Wednesday, February 18, 2015 16:59 IST