अभिनेत्री-फिल्म निर्माता मलाइका अरोड़ा खान ने आगामी टेलीविजन शो 'फराह की दावत' में खाना बनाने के प्रति अपने समर्पण से सबको चौंका दिया। मलाइका ने मंगलवार को फिल्मकार-नृत्य निर्देशिका फराह खान की मेजबानी वाले शो 'फराह की दावत' की एक कड़ी की शूटिंग की।
50 वर्षीया फराह ने खान-पान पर आधारित इस शो में अपने बॉलीवुड दोस्तों को उनका पाक कौशल दिखाने के लिए आमंत्रित किया है। 'फराह की दावत' कलर्स चैनल पर 22 फरवरी से प्रसारित होगा। स्टार दंपति जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख भी फराह के इस शो का हिस्सा बने हैं।
Wednesday, February 18, 2015 16:59 IST