सुनने में आ रहा है कि दोनों के बीच यह कोल्ड वॉर 'द लंच बॉक्स' की एक आउटिंग के बाद शुरू हुई। हालाँकि उन्होंने अपने बीच कोल्ड वॉर के होने से साफ़ तौर पर इंकार किया है। लेकिन साथ ही एक दूसरे के बारे में भी दोनों बात नहीं करना चाहते।
एक सूत्र का कहना है, "इरफ़ान इन दिनों अपनी फिल्म 'किस्सा' के प्रोमोशन में व्यस्त हैं। ऐसे ही एक प्रोमोशन के दौरान जब इरफ़ान खान एक टीवी चैनल को साक्षात्कार दे रहे थे तो उनसे उनकी और नवाजुद्दीन की फिल्म के टकराव के बारे में पूछ लिया गया। इसपर उन्होंने जवाबी कार्यवाही करते हुए पत्रकारों से कहा कि वह फिल्म से जुड़े प्रश्न ही पूछें। वहीं जब दोबारा यह प्रश्न किया गया तो इरफ़ान तुरंत वहां से बिना कुछ जवाब दिए चले गए।"
वहीं इंडस्ट्री के एक आंतरिक सूत्र ने यह भी बताया कि इस दौरान उन्होंने अपना धैर्य नहीं खोया और वह बेहद शांत बने रहे। उन्होंने बस वहीं के वहीं साक्षात्कार खत्म कर दिया।
सूत्र ने बताया, "जब पत्रकार बार-बार एक ही सवाल पूछते रहे तो इरफ़ान खान ने धन्यवाद कहा और साक्षात्कार से बाहर निकल गए।"
जब सबसे पहले दोनों के बीच कोल्ड वॉर की खबरें आई थी तो नवाजुद्दीन ने उन्हने यह कहकर साफ़ करने की कोशिश की थी कि हमारे बीच पहले भी दोस्ती नहीं थी और आज भी नहीं है। हमें जब भी साथ में फिल्म के कास्ट किया गया हमने काम किया। हम दोनों के बीच विरोध भी नहीं है। वह मेरे सीनियर हैं और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूँ।"
वहीं दोनों अगस्त (2014) में एक फिल्म की इवेंट में एक दूसरे को नजरअंदाज करते भी नजर आए। वहीं इंडस्ट्री के एक और आंतिरक सूत्र ने यह भी बताया, "दोनों के बीच लगातार तुलना होती आ रही है जो ठीक नहीं है। दोनों ही अपनी-अपनी अभिनय क्षमता के अनुसार बेहतर कार्य करते आ रहे हैं। इंडस्ट्री में हर एक अभिनेता की अपनी एक अलग यूएसपी है इसीलिए तुलना करना ठीक नहीं है।"