उन्होंने नवाजुद्दीन की भी प्रशंसा की है। उन्होंने लिखा, "यह नवाज (नवाजुद्दीन) से बेहतर कोई नहीं कर सकता था। जरूर देखें।" वरुण ने अपना अभिनय करियर करण की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से शुरू किया। वह अपने फिल्मकार पिता डेविड धवन के निर्देशन की फिल्म 'मैं तेरा हीरो' में भी अभिनय कर चुके हैं।
यहाँ आपको यह भी बता दें कि बॉलवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी तथा वरुण धवन आजकल एक दूसरे की प्रशंसा करते नहीं थक रहे। नवाजुद्दीन पहले ही वरुण को ऊर्जा से भरपूर कलाकार बता चुके हैं। अब बारी वरुण की है। उन्होंने ने भी नवाजुद्दीन की खूब तारीफें की है।
फिल्म 'बदलापुर' में नवाजुद्दीन के साथ काम कर रहे वरुण ने कहा कि उनके साथ काम करके मैंने बहुत कुछ सीखा। वह बेहतरीन अभिनेता हैं और मैंने उनके साथ काम का बेहद आनंद लिया। उनके जैसे प्रतिभावान लोगों के साथ काम करना बेहद गर्व की बात है।
श्रीराम राघवन निर्देशित फिल्म 'बदलापुर' में यामी गौतम और हुमा कुरैशी भी हैं। यह फिल्म आगामी शुक्रवार को रिलीज होगी। मशहूर फिल्मकार डेविड धवन के बेटे वरुण धवन ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में कदम रखा था। वह अपने पिता डेविड धवन निर्देशित फिल्म 'मैं तेरा हीरो' में भी दिखे।
बकौल वरुण, आम धारणा है कि फिल्मी हस्ती की पृष्ठभूमि वालों का सफर आसान होता है, लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा, "फिल्म उद्योग से होने के कारण आपको एक फिल्म मिल सकती है, लेकिन फैसला तो दर्शकों को ही करना होता है। आपको खुद को साबित करना होता है, जो इतना आसान नहीं है।"