2002 में आई राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'रोड' से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत करने वाली मॉडल-अभिनेत्री कोएना मित्रा बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही है।
कोएना मित्रा 'रोड' के अलावा 'मुसाफिर, 'एक खिलाड़ी एक हसीना', 'इंसान' और 'अपना-सपना मनी मनी'जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
कोएना मित्रा ने वर्ष 2008 में प्रदर्शित फिल्म 'अनामिका' में अंतिम बार काम किया था। कोएना का कहना है कि उन्हें लंबे समय तक फिल्मी चकाचौंध से दूर रहने का मलाल नहीं है।
कोएना ने कहा, मुझे जिन फिल्मों के प्रस्ताव मिल रहे थे वे बहुत अच्छी नहीं थीं। मुझे नहीं लगा कि वे फिल्में करना मेरे लिए सही होगा इसलिए मैंने अपना समय कहीं और लगाया।
मुझे इसका मलाल नहीं है। कोएना ने कहा, मुझे आशा है कि अब मैं जो काम करूंगी, वह लोगों की नजर में आएगा और उन्हें पसंद भी आएगा। इस साल मैं एक फिल्म कर रही हॅूं और उसी के लिए लॉस एंजेलिस से वापस आई हूॅं। मैं वहां प्रशिक्षण ले रही थी। मैंने दो फिल्में पूरी की और उसका अनुभव काफी बढ़िया रहा।
Thursday, February 19, 2015 14:23 IST