बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने आगामी टेलीविजन धारावाहिक 'रजिया सुल्तान' में सूत्रधार के रूप में अपनी आवाज दी है। धारावाहिक दिल्ली की पहली महिला शासक रजिया सुल्तान के जीवन पर आधारित है। इसका उद्देश्य रजिया की प्रेरणादायक कहानी के माध्यम से दर्शकों को महिला सशक्तिकरण का संदेश देना है।
शाहरुख 'इंडिया पूछेगा सबसे शाणा कौन' गेम शो से छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। ऐसी खबर है कि उनसे 'रजिया सुल्तान' को लेकर संपर्क किया गया था।
शाहरुख सोमवार को 'रजिया सुल्तान' के सेट पर पहुंचे। रजिया के किरदार को लेकर उनके दिमाग में तमाम सवाल थे। उन्होंने बाद में सूत्रधार के रूप में अपनी पंक्तियों का अभ्यास किया।
एक सूत्र ने बयान में कहा, "रात का एक बजा था, लेकिन शाहरुख खान में बहुत जोश था। चैनल के प्रतिनिधि हालांकि, फर्स्ट टेक से खुश थे, लेकिन शाहरुख ने टेक दोबारा करने पर जोर दिया। वह कुछ अलग आजमाना, किरदारों की तह में जाना व उन्हें संवाद के माध्यम से जीवित करना चाहते थे।"
'रजिया सुल्तान' और 'इंडिया पूछेगा सबसे शाणा कौन' दोनों ही दो मार्च से नए चैनल 'एंड टीवी' पर प्रसारित होंगे।
Thursday, February 19, 2015 14:23 IST