अभिनेत्रियों पर हमेशा छरहरा दिखने व कैलरी कम से कम लेने का दबाव होता है। लेकिन अभिनेत्री करीना कपूर सप्ताहांत पर खाने-पीने की अपनी मनपसंद चीजों पर टूट पड़ती हैं, उन्हें इसका कोई मलाल भी नहीं है।
करीना ने दुनिया का अग्रणी प्रीमियम वयस्क आइसक्रीम ब्रांड मैगनम लांच किया है। उन्होंने यहां बुधवार को कहा कि वह मीठे की तलब को अनदेखा नहीं करतीं और इस तलब को दूर करने के लिए सप्ताहांत में मीठा खाती हैं।
करीना ने मैगनम लांच के मौके पर कहा, "मुझे मिठाइयों का चस्का है। इसलिए सोमवार से शुक्रवार तक मैं अपनी पोषकयुक्त डाइट पर कायम रहती हूं, लेकिन शुक्रवार शाम या शनिवार को मनचाहा खाती या करती हूं।"
मैगनम, हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड का ब्रांड है। आइसक्रीम में पसंदीदा फ्लेवर के बारे में पूछे जाने पर 34 वर्षीया करीना ने तुरंत क्लासिक फ्लेवर कहा,
मैगनम आइसक्रीम के तीन फ्लेवर-क्लासिक, आलमन्ड व चॉकलेट ट्रफल एक मार्च से दिल्ली में उपलब्ध होंगे।
Thursday, February 19, 2015 14:23 IST