फिल्मकार फराह खान अपने नए कुकरी शो 'फराह की दावत' को लेकर खासी रोमांचित हैं और उनका कहना है कि यह उनका शो सितारों को खाना बनाना नहीं आने के मिथक को तोड़ देगा।
'हैप्पी न्यू ईयर' की निर्देशक फराह के इस शो में उनके फिल्म जगत से जुड़े कई दोस्त नजर आएंगे जिनमें अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट, मलाइका अरोड़ा खान, युवराज सिंह, कपिल शर्मा, रितेश देशमुख और करन जौहर व अन्य शामिल हैं।
फराह ने बताया, "शो के लिए आगंतुकों की सूची मैंने तैयार की थी। इसमें मेरे कई दोस्त हैं जो यहां पर अपनी रेसिपी को दर्शकों के साथ साझा करेंगे और उन्हें मेरे साथ पकाएंगे। यह बहुत मजेदार शो होगा।"
उन्होंने कहा कि आम धारणा है कि सितारे खाना नहीं पका सकते लेकिन उनका यह शो इसी मिथक को तोड़ने का काम करेगा। 'फराह की दावत' का निमंत्रण 22 फरवरी को एक मनोरंजन चैनल पर होगा है।
Friday, February 20, 2015 13:17 IST