22 फरवरी, 1964 को मुंबई में जन्मे सूरज बड़जात्या एक मारवाड़ी परिवार से हैं। उन्होंने मुंबई के सेंट मेरी स्कूल व ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में पढ़ाई की।
उन्होंने सलमान खान अभिनीत 'मैंने प्यार किया' (1989) से निर्देशन की शुरुआत की। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त सफलता मिली। इसने सही मायने में बड़जात्या व सलमान दोनों के करियर को लॉन्च किया। उन्होंने 1994 में एक बार फिर सलमान को लेकर 'हम आपके हैं कौन' और 'हम साथ-साथ हैं : हम स्टैंड युनाइटेड' (1999) फिल्म बनाई, जो एक समय में सबसे सफल फिल्म बन गई।