हाल ही प्रदर्शित हुई फिल्म 'बदलापुर' में अभिनेत्री हुमा कुरैशी के अभिनय की काफी तारीफ की जा रही है। हुमा इस प्रशंसा का श्रेय निर्देशक राघवन को देती हैं।
हुमा ने 'बदलापुर' की स्क्रीनिंग के दौरान कहा, जब हमारी तारीफ होती है तो हमें अच्छा महसूस होता है, क्योंकि बतौर कलाकार हम प्रशंसा के लिए काम करते हैं। मैं श्रीराम राघवन का शुक्रिया अदा करती हूं। सिर्फ उनके कारण यह फिल्म बनी। उन्होंने जिस ढंग से सभी किरदारों की कल्पना की और जिस ढंग से हम सबका निर्देशन किया, वह अद्भुत है।
उन्होंने आगे कहा, अगर मैंने फिल्म में जरा भी अच्छा काम किया है, तो मैं अपने प्रदर्शन का पूरा श्रेय राघवन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और वरुण को दूंगी।
हुमा ने कहा, मुझे लगता है कि जब आप अच्छे कलाकारों के साथ काम करते हैं, तो आपका प्रदर्शन खुद-ब-खुद अच्छा हो जाता है। इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में उतरी 'बदलापुर' प्रतिशोध की कहानी है।
Saturday, February 21, 2015 14:14 IST