आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी मुकाबले में रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को मिली 130 रनों की शानदार जीत पर बधाई देने के लिए हिंदी फिल्म जगत की जानी मानी हस्तियों का तांता लगा रहा।
भारतीय टीम के बधाई देने वालों में अमिताभ बच्चन से लेकर आमिर खान और गायिका लता मंगेशकर भी शामिल हैं। बॉलीवुड हस्तियों ने ट्विटर के जरिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी।
लता मंगेशकर ने अपने बधाई संदेश में लिखा, "हमारी भारतीय क्रिकेट टीम, शिखर धवन और कप्तान महेंद्र धौनी को शानदार जीत के लिए बहुत बधाई।"
अमिताभ बच्चे ने लिखा, "आज क्रिकेट में एक नया इतिहास रचा गया। मैंने पूरे मैच का लुत्फ उठाया।"
आमिर खान के अनुसार इस जीत के बाद भारतीय टीम विश्व कप खिताब के और करीब पहुंच गई है। शाहिद कपूर ने ट्विटर पर लिखा, "लगातार दो जीत के साथ मौजूदा चैम्पियन ने शानदार शुरुआत की। मैं बेहद उत्साहित हूं।"
अनुपम खेर ने लिखा, "भारतीय टीम को बधाई। भारत माता की जय। टीम इंडिया, यह जीत दिलाने के लिए आपको धन्यवाद।" फरहान अख्तर के अनुसार, "यह शानदार जीत है। टीम इंडिया ने बहुत अच्छा खेला।"
Monday, February 23, 2015 11:07 IST