महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह द फिल्म हेरीटेज फाउंडेशन की पहल का ब्रांड एंबेसडर बनकर धन्य महसूस कर रहे हैं। इस पहल के तहत फिल्मों व उससे जुड़े अन्य कामों को संरक्षित करने की दिशा में काम किया जा रहा है।
अमिताभ ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में लिखा, "फिल्म हेरीटेज फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में शिरकत की। बीते वर्षो में बनी सभी फिल्मों को संरक्षित करने का एक ईमानदारीपूर्ण प्रयास। हमारी अधिकांश फिल्में या काम संरक्षण के अभाव में बर्बाद या गुम हो गया है।"
अमिताभ ने लिखा, "बधाई हो फिल्म हेरीटेज फाउंडेशन। मुझे इस काम का ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए शुक्रिया। धन्य हो गया।" कार्यक्रम का आयोजन यहां रविवार को हुआ। 72 वर्षीय महानायक ने इस कार्यक्रम की तस्वीरें यह कहते हुए अपने आधिकारिक ब्लॉग 'एसआरबच्चन डॉट टंब्लर डॉट कॉम' पर साझा की कि शब्दों की बजाय तस्वीरें ज्यादा बेहतर तरीके से कहानी बयां करती हैं।
Tuesday, February 24, 2015 14:01 IST