इसकी जानकारी बॉलीवुड समेत दुनियाभर के दिग्गजों के मोम के पुतले रखने वाले संग्राहलय मैडम तुसाद ने ट्विटर पर दी है। ट्वीट में उन्होंने कहा, "कैटरीना कैफ ने हमारे मूर्तिकारों और कलाकारों के साथ बहुत ही अच्छे से सहयोग किया है, ताकि वह उनका एक डांसिंग पोज़ और उसके लिए आउटफिट तैयार कर सकें। उनका मेजरमेंट मुंबई में ही लिया गया है। इसके लिए 20 कलाकारों की एक टीम कार्य करेगी। जिसकी लागत Pound 150,000 आएगी और इसे 2015 के बसंत महीने में प्रदर्शित किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इसका उद्घाटन खुद कैटरीना लन्दन में करेंगी।"
कैटरीना से पहले इस संग्रहालय में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, ऋतिक रोशन, सलमान खान, माधुरी दीक्षित और करीना कपूर खान जैसे सितारें पहले से ही शामिल हैं।