इमरान हाशमी एक बार फिर से अपनी आगामी फिल्म 'मि. एक्स' के ट्रेलर को लेकर चर्चा में है, जिसमें वह अदृश्य होकर कभी किस तो कभी एक्शन करते नजर आ रहे हैं।
बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी की फिल्म 'मि. एक्स' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा निर्मित और विषेश फिल्म्स द्वारा वितरित इस फिल्म की कहानी शगुफ़्ता रफीक ने लिखी है और इसका निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है।
फिल्म में इमरान हाशमी के साथ अमायरा दस्तूर रोमांस करती नजर आएंगी। जिसमें दोनों के जबरदस्त लिपलॉक भी है। इस बार इमरान हाशमी अपने पुराने स्टाइल से अलग गायब होकर रोमांस करते नजर आ रहे हैं।
फिल्म का ट्रेलर खुलासा करता है कि इमरान हाशमी इसमें रघु राम राठौर का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म 17 अप्रैल 2015 को रिलीज होगी।
Thursday, March 05, 2015 14:10 IST