सुनने में आ रहा है कि अनुष्का शर्मा में यशराज बैनर की उस फिल्म की स्क्रीनिंग को छोड़ दिया जो उनकी फिल्म 'एनएच 10' के साथ टकराने वाली थी और उसकी स्पेशल स्क्रीनिंग में जाने के बजाय थियेटर में जाकर फिल्म देखी।
यह फिल्म है यशराज बैनर तले बनी फिल्म 'दम लगा के अहीसा' जिसमें आयुष्मा खुराना और भूमि पेडणेकर ने मुख्य भूमिका निभाई है।
एक सूत्र की माने तो, "यशराज फिल्म्स के कास्टिंग निर्देशक शानू ने पिछले हफ्ते फिल्म 'दम लगा के अहीसा' की स्क्रीनिंग की थी जिसके लिए उन्होंने इंडस्ट्री से जुड़े अपने काफी सारे दोस्तों को बुलाया था और इनमें अनुष्का शर्मा का नाम भी शामिल था। इस मौके पर जो भी मुंबई में थे वह सभी फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचे। लेकिन अनुष्का शर्मा स्क्रीनिंग में नहीं गई। लेकिन जब उन्हें स्क्रीनिंग के बजाय फिल्म के लिए थियेटर में देखा गया तो देखने वाले सोच में पड़ गए। क्योंकि उन्होंने फिल्म ठीक स्क्रीनिंग के समय पर ही थियेटर में जाकर देखी।"
पहले खबरे थी कि अनुष्का शर्मा और यशराज फिल्म्स की 'दम लगा के अहीसा' एक साथ एक ही दिन रिलीज होने वाली थी। जिसके चलते अनुष्का शर्मा ज्यादा खुश नही थी। इसके बाद यशराज फिल्म्स के बॉस आदित्य चोपड़ा ने फिल्म को अपनी वितरक टीम के साथ भावनात्मक रिश्ते होने के कारण 28 फरवरी को रिलीज करना निर्धारित कर दिया।
यशराज फिल्म्स से जुड़े एक वक्ता का कहना है, "क्योंकि अनुष्का शर्मा और दम लगा के अहीसा की अभिनेत्री भूमि पेडणेकर आदित्य चोपड़ा की ही खोज थी इसीलिए वह नहीं चाहते थे कि ये दोनों ही सिल्वर स्क्रीन पर आपस में टकराए।"
वहीं वक्ता ने यशराज फिल्म्स के साथ अनुष्का शर्मा के मन मुटाव को भी सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा, "अनुष्का पहले ही अपने दोस्तों के साथ फिल्म थियेटर में देखने की योजना बना चुकी थी और उसके लिए उन्होंने एडवांस में टिकेट भी बुक करवा ली थी। हालाँकि उन्हें स्क्रीनिंग में बुलाया गया था लेकिन उन्हें अपने दोस्तों के साथ फिल्म देखनी थी। फिल्म देखने के बाद उन्होंने भूमि और आयुष्मान दोनों को ही मेसेज किया और उन्हें उनके उम्दा अभिनय के लिए बधाई दी।"
Thursday, March 05, 2015 14:10 IST