पिछले माह बेटी के पिता बने पाकिस्तानी अभिनेता-गायक अली जफर और उनकी पत्नी आयशा फजली को अपनी यह खुशी एवं यह सुखद अहसास बयां करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे हैं।
वे दोनों वर्ष 2009 में शादी के बंधन में बंध गए थे। उन्हें चार साल का बेटा भी है, जिसका नाम अजान है। जफर ने एक साक्षात्कार में दोबारा पिता बनने की खुशी जाहिर की।
उन्होंने अपनी नन्ही परी का नाम अलीजा रखा है। वह बेटी का पिता बनने पर अपनी खुशी जाहिर करने के लिए शब्द ही नहीं जुटा पा रहे हैं। जफर के लिए उनका परिवार उनकी प्राथमिकता है और हमेशा रहेगा। उनका कहना है कि काम तो चलता रहेगा, लेकिन फिलहाल उनका ध्यान बीवी व बच्चों पर है।
वह परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहते हैं। जफर इस माह कुछ कार्यक्रमों व फिल्म परियोजनाओं के सिलसिले में वापस भारत लौटेंगे। उनकी अगली फिल्म तय है। जल्द ही इसका निर्माण शुरू होगा। वह इसे लेकर जल्द घोषणा करेंगे।
Saturday, March 07, 2015 11:36 IST