टी-सीरीज के सह-निर्माता भूषण कुमार ने फिल्म 'लव अफेयर' में अर्जुन रामपाल की जगह अली फजल को ले लिया है। वह कहते हैं कि अर्जुन उनकी अन्य फिल्म में हैं।
सोनी राजदान निर्देशित व पूजा भट्ट के सह-निर्देशन की 'लव अफेयर' के लिए अर्जुन पहली पसंद थे। लेकिन बजट संबंधी दबाव के चलते फिल्म से अर्जुन का पत्ता कट गया।
भूषण ने एक बयान में कहा, "अर्जुन बहुत ही समर्पित अभिनेता हैं। वह उत्पादन मूल्यों और उन्होंने जो फिल्में की हैं, उनको लेकर बेहद सतर्क और समर्पित हैं।"
उन्होंने कहा, "भट्ट कैंप ने फिल्म के बजट को कम करने का फैसला लिया, इसलिए हमने अर्जुन को हमारी दूसरी फिल्म में लेने का निर्णय लिया, जिसकी हम योजना बना रहे हैं, भले ही वह फिल्म पटकथा को लेकर बेहद उत्साहित थे।"
भूषण ने कहा, ''मेरे लिए अर्जुन एक अच्छे दोस्त हैं। उनके साथ काम करना हमेशा ही उत्साहजनक होता है।"
Monday, March 09, 2015 10:38 IST