ऋषि कपूर ने जब फिल्म 'दम लगा के अहीसा' देखी तो उन्हें अपनी 1986 में आई फिल्म 'नसीब अपना-अपना' की याद आ गई, लेकिन साथ ही उनका यह भी कहना है कि यशराज बैनर की यह फिल्म काफी बेहतरीन फिल्म है।
ऋषि ने ट्वीट किया है, "दम लगा के अहीसा' मेरी फिल्म का एक बेहतरीन वर्जन है। मुझे उस गांव की लड़की की याद दिलाता है जिस से मेरी जबरजस्ती शादी करवा दी गई थी।"
इसके बाद उन्होंने अपनी फिल्म की एक तस्वीर भी पोस्ट की है। उन्होंने हास्य भरे लहजे में लिखा है, "यह है 'घुमावदार छोटी'। ये हैं नसीब अपना-अपना की राधिका, फरहा नाज़ (तब्बू की बहन) और मैं। यह फिल्म सफलतम फिल्म थी।"
'दम लगा के अहीसा' में भी 'नसीब अपना-अपना' की ही तरह एक लड़के की एक मोटी लड़की से जबरजस्ती शादी करवा दी जाती है।
Tuesday, March 10, 2015 17:27 IST