अभिनेत्री नरगिस फाखरी इन दिनों काम में बहुत व्यस्त हैं। इसके बावजूद उन्हें सुबह में कॉफी के प्याले का लुत्फ उठाने और चित्रकारी करने का मौका मिल ही गया। उन्होंने एक स्केच बनाया है।
ऐसा लगता है कि वह अपने इस हुनर को और मांजना चाहती हैं। नरगिस ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, ''सुबह की कॉफी और स्केच। वर्षो से यह नहीं किया। पेंसिल के साथ शुरू करूंगी। उसके बाद कैनवास और पेंट्स का रुख करूंगी। उसके बाद? देखते हैं कि मैं क्या बना सकती हूं।"
नरगिस ने जो स्केच बनाया, उसमें एक महिला गाउन पहने नजर आई। उसके बालों में फूलों का गुच्छा लगा हुआ था।
Tuesday, March 10, 2015 17:27 IST