अभिनेता-फिल्म निर्माता अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान ने एक कार्यक्रम में लोगों के साथ कपड़े धोने और सफल दांपत्य के कुछ नुस्खे साझा किए।
मशहूर सिने दंपत्ति ने कहा कि घर के काम मिलकर निपटाने से शादीशुदा युगल को साथ वक्त बिताने का ज्यादा मौका मिलता है। अरबाज और मलाइका की शादी को 15 साल हो गए हैं और आज भी दोनों के बीच प्यार पहले की तरह बरकरार है। दोनों ने डिटर्जेट ब्रांड एरियल के नए 'हिज एंड हर' उत्पाद के प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जिसकी उद्देश्य शादीशुदा जोड़ों में साथ मिलकर घर के काम निपटाने की प्रवृति को बढ़ावा देना था।
अरबाज ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं हमेशा से यह मानता हूं कि खुशहाल दांपत्य के लिए घर के अंदर का माहौल बेहद महत्वपूर्ण है। व्यस्त जीवनशैली के बावजूद मलाइका और मैं घर के काम आपस में बांट लेते हैं, चाहे वह सुबह बच्चों को जगाकर स्कूल के लिए तैयार करना हो या घर के कपड़े धोने हो। यह एक साझेदारी है।"
मलाइका ने कहा, "जब घर संभालने की बात आती है, तो बराबर की जिम्मेदारी लेना महत्वपूर्ण है। अरबाज और मैं काम में व्यस्त होते हैं, लेकिन तब भी मिल बांट कर घर के काम करते हैं।"
Thursday, March 12, 2015 15:21 IST