बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता परेश रावल की अगली फिल्म 'धर्म संकट में' धार्मिक जटिलताओं पर आधारित है। परेश ने कहा कि इस फिल्म का उनकी पिछली फिल्म 'ओएमजी-ओ माइ गॉड' से कोई वास्ता नहीं है।
परेश ने बताया, "इसका 'ओएमजी' से कोई लेनादेना नहीं है। यह एक अलग ही फिल्म है, इसलिए कृपया फिल्म को देखे बिना पहले से कोई अंदाजा न लगाएं। फिल्म देखते हुए एक तरफ आपको हंसी आएगी और दूसरी तरफ आपको महसूस होगा कि हम जो कह रहे हैं वह सच्चाई है।"
फिल्म 'धर्म संकट में' की कहानी एक हिंदू व्यक्ति धर्मपाल (परेश) के ईदगिर्द घूमती है, जो अपनी पहचान तलाशता है, लेकिन बाद में उसे मालूम पड़ता है कि हिंदू परिवार में उसे गोद लिया गया था और वास्तव में उसका जन्म एक मुसलमान परिवार में हुआ था।
परेश ने कहा कि एक अभिनेता होने के नाते उन्होंने अलग-अलग फिल्में की हैं, जो द्विअर्थी नहीं हैं।
उन्होंने कहा, "मैंने द्विअर्थी फिल्में कभी नहीं की हैं। एक फिल्म को मनोरंजक और संदेशयुक्त होना चाहिए।"
निर्देशक फवाद खान की इस फिल्म में नसीरूद्दीन शाह और अन्नू कपूर ने भी काम किया है। फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी।
Friday, March 13, 2015 13:22 IST