'2 मील-एक प्रवास' का निर्माण करने के बाद 'ग्रेजिंग गोट फिल्म प्रोडक्शन' अपनी अगली फिल्म के साथ तैयार हैं। यह कंपनी अक्षय कुमार और अश्विनी यार्डी का संयुक्त उपक्रम है।
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा, "ग्रेजिंग गोट पिक्चर्स को अपनी अगली मराठी फिल्म की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इसकी कहानी एक फिल्म दिग्गज पर आधारित होगी। यह फिल्म एक जनवरी, 2016 को रिलीज होगी।"
ग्रेजिंग गोट पिक्चर्स ने बॉलीवुड फिल्म 'ओएमजी-ओह माई गॉड' का भी निर्माण किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने भी भूमिका निभाई है।
मराठी फिल्मों के अलावा अक्षय कुमार की कंपनी ने पंजाबी फिल्म 'भाजी इन प्रोब्लन' का भी निर्माण किया है।
Friday, March 13, 2015 13:22 IST