2012 में मिस इंडिया का ताज जीतने के बाद प्राची मिश्रा ने सपने में भी नहीं सोचा था कि वह बॉलीवुड में कदम रखेंगी लेकिन यह हनी सिंह की माया है जिन्होंने प्राची को 'दिल्लीवाली ज़ालिम गर्लफ्रेंड' बनने पर मजबूर कर ही दिया।
जी हां यह बात खुद प्राची ने स्वीकारी है। उनका कहना है, "अन्य लडकियों की तरह मिस इंडिया का ताज जीतने के बाद मैं बॉलीवुड में बिल्कुल नहीं आना चाहती थी। मैंने एम टेक की डिग्री के साथ एमबीए और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में काम किया है सो मैं चाहती थी कि उस क्षेत्र में कुछ करूं। लेकिन जब मेरे पास इस फिल्म का ऑफर आया और मुझे बताया गया इसमें हनी सिंह के साथ मेरा एक गाना भी है।
हनी सिंह का नाम सुनते ही मेरे कान खडे हो गये। जब मैंने देखा इसमें मुझे मेरे पसंदीदा सिंगर हनी सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिलेगा तो मैंने झट हां कह दी। मेरे लिए हनी सिंह के साथ काम करने से बेहतर और कोई बात हो ही नहीं सकती। आपको इस बात पर शायद हंसी आये लेकिन यह बात बिल्कुल सच है कि हनी सिंह के कारण ही मैंने यह फिल्म साइन की।"
निर्माता तरणप्रीत सिंह और निर्देशक जपिंदर कौर के निर्देशन में बनीं फिल्म 'दिल्ली वाली ज़ालिम गर्लफ्रेंड' के मुख्य कलाकार दिव्येंदु शर्मा, प्राची मिश्रा, ईरा दुबे, प्रद्युम्न सिंह तथा जैकी श्रॉफ हैं।
दिल्ली की ज़ालिम गर्ल फ्रेंड्स की मनोरंजक दास्तां से भरपूर फिल्म 'दिल्लीवाली ज़ालिम गर्लफ्रेंड' 20 मार्च को रिलीज़ होगी।
Friday, March 13, 2015 17:28 IST