फिल्म के पहले टीजर में अक्षय यानी गब्बर कह रहा है, 'पचास पचास कोस की दूरी पर जब बच्चा रोता है तो माँ कहती है बेटा सो जा नहीं तो गब्बर आ जाएगा।
दूसरे टीज़र में अक्षय शोले का ट्रेडमार्क डायलॉग बोलते हैं, "कितने आदमी थे?" लेकिन अक्षय इसका बेहद मजाकिया जवाब भी ट्विटर देते हुए कह रहे हैं कि जितने भी आदमी थे अब कोई भी भ्रष्टाचार नहीं करेगा।"
अक्षय ने ट्वीट में फिल्म के बारे में खुलासा किया है कि फिल्म में गब्बर शोले में अमजद खान द्वारा निभाए गए वास्तविक गब्बर के विपरीत भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा। अगर आपको भ्रष्टाचार से नफरत है तो शब्दों का विस्तार करें।
'गब्बर इज़ बैक' बाइक 2002 में आई तमिल फिल्म रमन्ना का हिंदी रीमेक है जिसमें अक्षय के अलावा श्रुति हासन, प्रकाश राज और सोनू सूद ने भी अभिनय किया है। फिल्म को ए.आर मुरुगदॉस द्वारा लिखा कृष द्वारा लिखा गया है। फिल्म का निर्माण संजयलीला भंसाली ने वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने शबीना खान के साथ मिलकर किया है।