Bollywood News


​यामी गौतम की हिम्मत देख उनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं ​विवेक अग्निहोत्री

​यामी गौतम की हिम्मत देख उनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं ​विवेक अग्निहोत्री
​आम मौसम में जहां कश्मीर की ठंड से अच्छे खासे लोगों की हालत खराब हो जाती है ऐसे में ठंड के मौसम में जब पारा 10 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर जाता है तो इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि वहां के हालात क्या होंगे​। कभी सोचा है ऐसे मौसम में बॉलीवुड की नायिकाएं कम कपडों में कैसे खुद को संयत बनाये रखती होंगी? अगर नहीं तो इसका खुलासा निर्देशक विवेक अग्निहोत्री कर रहे हैं​। एक्टर पुल्कित सम्राट तथा यामी गौतम के साथ अपनी अगली लव स्टोरी फिल्म ​'​जुनूनियत​'​ की शूटिंग कश्मीर में कर रहे विवेक अग्निहोत्री फिलहाल नायिका यामी गौतम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहते हैं​।

​ ​उन्होंने कहा, "​कश्मीर में इन दिनों पारा 10 डिग्री से नीचे है और ऐसे अमानवीय माहौल में पूरी यूनिट उत्साह से काम में लगी है लेकिन सबसे अधिक फख्र मुझे फिल्म की हीरोइन यामी पर है​। यामी जिस तरह शिद्दत से अपना काम कर रही हैं वह लाजवाब है​।​ जिस मौसम में लोग अपनी रज़ाइयों से बाहर नहीं निकलते उस मौसम में यामी नॉर्मल कपडे पहनकर शूट कर रही हैं​। हां उनकी सहूलियत के लिए हमनें उनके चारों तरफ छ: कश्मीरी अंगीठी, जिसे स्थानीय भाषा में कांगडी कहा जाता है, की व्यवस्था की है लेकिन इसके बावजूद उनकी हालत क्या है इससे हम सब वाकिफ हैं​।"

​​ इस तरह की स्थिती से यामी अपनी पिछली फिल्म ​'​एक्शन जैक्सन​'​ के दौरान भी गुज़र चुकी हैं​। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन तथा पुल्कित सम्राट और यामी गौतम के अभिनय से सजी फिल्म 'जुनूनियत' के निर्माता भूषण कुमार तथा टी सीरिज़ है​।​

End of content

No more pages to load