भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी अभिनेत्री प्रेमिका अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन की पहली फिल्म 'एनएच10' में उनकी अदाकारी की यह कहकर तारीफ की है कि इसने उन्हें हिला दिया।
विराट इस समय क्रिकेट विश्व कप में व्यस्त हैं। उन्होंने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, "अभी 'एनएच10' देखी और मैं हिल गया। क्या जबर्दस्त फिल्म है। खासकर मेरी मोहब्बत अनुष्का शर्मा ने कमाल की अदाकारी की है।"
पूर्व में यह जोड़ी अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधे हुई थी, लेकिन लगता है कि अब दोनों ने खुल्लम खुल्ला रुख अपनाया लिया है।
Thursday, March 19, 2015 14:08 IST