श्रद्धा का मानना है कि लैक्मे की इस नई पेशकश से दुनियाभर में मौजूद हर उम्र के मेकअप के दीवानों को फायदा मिलेगा। 'मेकअप प्रो' एक वास्तविक वर्चुअल मेकओवर एप्प है, जिसमें लक्मे के सभी रंगों को समाहित किया गया है। इस नए एप्प की घोषणा मुंबई के होटल पैलेडियम में चल रहे 'लक्मे फैशन वीक समर-रिजॉर्ट 2015' के दौरान की गई।
श्रद्धा ने आईएएनएस को बताया, "मैं इस एप्प को लेकर बहुत उत्सुक हूं और मैं पूरी तरह से इससे जुड़ा हुआ महसूस कर रही हूं। यह एप्प आपके जीवन को सुविधाजनक बनाएगा। एक लड़की लिपस्टिक के बहुत सारे रंगों को इस्तेमाल करना चाहती है लेकिन ट्रैफिक प्रदूषण और धूल से सब चौपट हो जाता है। लेकिन इस एप्प की मदद से अब वह खुद के लिए बेहतर मेकअप चुन सकती है। बहुत सारी युवा लड़कियां और कामकाजी महिलाएं इसका बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगी।"
इस एप्प की मदद से आप डिजिटल रूप से लक्मे के प्रत्येक उत्पाद को खुद पर इस्तेमाल कर यह पता लगा सकते हैं कि यह आप पर कितना फबता है। लक्मे प्रोस्टाइल्सिट द्वारा सुझाए गए अलग अलग लुक को भी एक सिंगल क्लिक से ट्राई किया जा सकता है।
लक्मे फैशन व सौंदर्य क्षेत्र में अपने 15 वर्ष पूरा होने का जश्न मना रही है।