छोटे पर्दे की राह चलकर फिल्मों में आने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का कहना है कि उनकी नजर में माध्यम से ज्यादा महत्वूर्ण पटकथा है।
सुशांत ने एक साक्षात्कार के दौरान आईएएनएस से कहा, "मुझे यदि कोई बात छोटे पर्दे पर लौटने के लिए आकर्षित करेगी, तो वह पटकथा ही होगी।
लोग मुझसे पूछते हैं कि अब आप टीवी के लिए काम करेंगे या नहीं, या फिर यह कि आप टीवी के माध्यम से फिल्मों में आए हैं। लेकिन मैं चीजों को इस तरह नहीं देखता हूं। माध्यम मेरे लिए ज्यादा मायने नहीं रखता।"
सुशांत को सबसे पहले पहचान टीवी धारावाहिक 'किस देश में है मेरा दिल' से मिली थी, उसके बाद धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' से उन्हें घर घर में पहचाना जाने लगा। सुशांत ने फिल्म 'काई पो चे' से फिल्मों में कदम रखा था। उसके बाद उन्होंने फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' में काम किया। आखिरी बार वह आमिर खान अभिनीत 'पीके' में दिखाई दिए थे।
सुशांत ने कहा, "यदि मैं या कोई और कलाकार अभिनय के पेशे को लेकर गंभीर है, तो वह इस बात की परवाह नहीं करेगा कि उसकी फिल्म या धारावाहिक कौन देख रहा है।"
सुशांत जल्द ही एक जासूसी उपन्यास पर आधारित फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' में नजर आएंगे।
Saturday, March 21, 2015 15:13 IST