हाल ही में प्रदर्शित फिल्म 'शमिताभ' से अपना फिल्मी करियर शुरू कर चुकीं अभिनेत्री अक्षरा हासन कनिका सलूजा के फैशन शो में शोस्टॉपर के रूप में कैटवॉक कर फैशन जगत में भी दखल दे चुकी हैं।
प्रतिष्ठित अभिनेता कमल हासन की बेटी अक्षरा ने मुंबई में चल रहे लैक्मे फैशन वीक समर रिजॉर्ट 2015 में सलूजा के शो के बाद कहा, "कनिका का काम देखने के बात तो मुझे लगा कि फैशन जगत में मुझे अपना साथी मिल गया है। मुझे लगता है कि उनके डिजाइन बहुत अलग और अपने आप में अनोखे हैं।"
सलूजा के फैशन ब्रांड 'अनैका' के संग्रह 'रिविलेशन आईआईकेए' आधुनिक भारतीय महिला के उत्थान से संबंधित है। उनके संग्रह में वारियर साड़ी, फिश टेल लहंगा, क्रॉप्ट वारियर ब्लाउज, श्रग्स, धोती पैंट और फिटेड टॉप्स शामिल हैं।
Monday, March 23, 2015 16:26 IST