फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को इस साल और अगले साल की ईद का खास तौर से इंतजार है। उनकी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' इस साल ईद पर और फिल्म 'रईस' अगले साल ईद पर प्रदर्शित हो रही है।
नवाजुद्दीन ने 'बजरंगी भाईजान' में सलमान खान के साथ और 'रईस' में शाहरुख खान के साथ काम किया है।
सलमान के लिए ईद का त्योहार हमेशा खास रहा है, क्योंकि ईद पर प्रदर्शित उनकी फिल्में हमेशा कामयाब हुई हैं और उनकी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' भी इस साल ईद पर ही प्रदर्शित हो रही है। कबीर खान निर्देशित फिल्म ईद से मात्र दो दिन पहले 17 जुलाई को सिनेमाघरों में आ रही है।
वहीं निर्देशक राहुल ढोलकिया की शाहरुख अभिनीत 'रईस' अगले साल ईद पर आने वाली है।
इन दोनों फिल्मों में एक बात जो आम है वह है नवाजुद्दीन और यदि ईद का त्योहार फिल्मों के लिए सचमुच एक भाग्यशाली कारक है, तो नवाजुद्दीन को खास तौर पर इन दो सालों में ईद का खास तौर पर इंतजार रहेगा।
सलमान खान की बेहद कामयाब फिल्में 'वांटेड','दबंग', 'एक था टाइगर' और 'बॉडीगार्ड' ईद पर ही प्रदर्शित हुई थीं।
Monday, March 23, 2015 16:26 IST