इस बार के लैक्मे फैशन वीक में करीना कपूर डिजाइनर अनामिका खन्ना की शोज़ टॉपर बनकर रैम्प पर उतरी हैं। लेकिन एक बात और सुनने में आ रही है कि इस दौरान बेबो का मूड बहुत ख़राब हो गया था। जिसका कारण था शो के वेन्यू में अंतिम क्षणों में किया गया बदलाव।
लैक्मे फैशन वीक के अंतिम दिन बेबो को अनामिका खन्ना के लिए रैम्प पर चलना था। लेकिन जब उन्हें अचानक से अंतिम क्षणों में यह जानकारी दी गई कि शो का वेन्यू बदला जा रहा है तो उनका मूड बहुत ख़राब हो गया।
इस वेन्यू का बदलाव एक नेता के विरोध के चलते डॉ भाऊ दजी लाड संग्रहालय से बदलकर एक लोअर परेल पांच सितारा होटल में कर दिया गया।
सूत्रों का कहना है कि क्योंकि बेबो शो के प्रमुख प्रायोजक के ब्रैंड का अधिकृत चेहरा है, इसी के चलते बेबो ने अपनी फिल्म 'उड़ता पंजाब' की शूटिंग छोड़कर इस शो में शिरकत करने का मन बनाया था। लेकिन जब उन्हें पता चला कि शो की जगह बदली जा रही है, तो वह जाहिर तौर पर इस बात से नाराज हो गई और बेमन से रैम्प पर वॉक की।
जब शो के आयोजकों को शो की जगह बदलने और सीढ़ियों में वॉक करवाने के लिए मजबूर किया गया उस वक्त शो शुरू होने में महज एक घंटा ही बचा था।
Tuesday, March 24, 2015 15:47 IST