आम तौर पर गिरना इतनी बड़ी बात नहीं है कभी भी किसी के साथ भी यह घटना हो सकती है। लेकिन अगर यह घटना लाखो-करोड़ों दर्शकों के सामने सेलेब्रिटियों के साथ घट जाए तो यह काफी असहज कर देने वाली घटना हो जाती है। खास बात ये है कि यह घटना सेलेब्रिटीज़ के साथ आए दिन घटती ही रहती है, लेकिन ऐसे में सेलिब्रिटीज अपने आप को जितनी फुर्ती से संभालती हैं वह काबिलेतारीफ है।
सोनाक्षी सिन्हा
कुछ समय पहले एक फैशन शो के दौरान सोनाक्षी सिन्हा रैम्प पर चलते हुए गिर पड़ी थी लेकिन इसके बाद वह तेजी से उठी और पूरे आत्म विश्वास के साथ रैम्प पर वॉक शुरू कर दी जैसे कुछ हुआ ही ना हो। वहीं इसके अलावा भी उनके साथ ऐसी ही एक घटना घटी थी, जब वह 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा' के दौरान रैम्प पर वॉक कर रही थी। उस वक्त उनका भारी गाउन था कि बार-बार वह सोनाक्षी के पैरों में उलझ रहा था और उस वक्त उनके सह-कलाकार अक्षय कुमार ने स्थिति को संभालने के लिए मजाकिया अंदाज से सबका ध्यान हटाने की कोशिश की।
पूनम ढिल्लों
इस मामले में सबसे ऊप्स मूमेंट हुआ था पूनम ढिल्लों के साथ जब वह हालिया एक फैशन शो के दौरान साडी पहन कर रैम्प पर वॉक कर रही थी और उनकी साडी उनके सेंडिल में अटक गई। पूनम को इस तरह स्टेज पर गिरता देख दर्शक भी सकते में आ गए। हालाँकि इसके बाद वह फुर्ती से उठी और दोबारा से रैम्प पर वॉक करनी शुरू कर दी।
कंगना रनोत
ऐसा ही एक वाकया कंगना रनोत के साथ भी हो चुका है हालाँकि उन्होंने अपने आपको बीच में ही संभाल लिया और गिरते-गिरते बची। वॉक करते समय कंगना की फ्लोर लेंथ ड्रेस से उनका रैम्प पर चलना ही मुश्किल हो गया और वह बीच में ही रुक गई।
श्रीदेवी
2010 में नीता लूला की शो टॉपर बनी खूबसूरत अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ तीन बार उप्स वाली स्थिति उत्पन्न हुई थी। जैसे ही वह एक दो कदम चलती उनकी ड्रैस उनके पैरों के नीचे आ जाती थी। इसके बाद तो उनके लिए रनवे पर चलना ही नामुमकिन हो गया। हालाँकि उन्होंने अपनी यह वॉक तो बिना गिरे पूरी कर ली लेकिन इस समय वह पूरी तरह से नर्वस हो चुकी थी।
सुष्मिता सेन
हालाँकि यह बंगाली बाला पब्लिक में अपने आपको बेहद अच्छे से सम्भालना जानती हैं, लेकिन 2012 में एक ज्वैलरी वीक के दौरान रैम्प पर उन्हें भी ऐसी ही शर्मिंदगी का सामना करना पड़ गया था। सुष्मिता उस वक्त स्टेज पर गिरते-गिरते बची जब उनका गाउन उनके सैंडल में अटक गया। इसके बाद उन्होंने अपनी माँ को इशारा कर के स्टेज पर बुलाया और उन्होंने सुश की ड्रैस ठीक करते हुए उन्हें हग किया इसके बाद शुस ने रैम्प वॉक पूरी की।
वरुण धवन
ऐसा सिर्फ अभिनेत्रियों के साथ नहीं हुआ है बल्कि इसमें बॉलीवुड हंक वरुण धवन भी शामिल हैं। उनके साथ यह घटना पिछले साल एक पुरुस्कार समारोह के दौरान हुई, जब वरुण ने एक टैंक पर बैठकर एंट्री की। लेकिन जब वह इस से नीचे उतर रहे थे तो वह संभल नही पाए और गिर गए। इसके बाद उनके पैर में चोट भी लग गई थी। इसके बाद वरुण ने बिना समय गवाएं वह फटफट खड़े हुए और दोबारा से ठुमकना शुरू कर दिया।
Wednesday, March 25, 2015 16:27 IST