आज सिडनी के मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने है। वहीं पूरा देश मैच पर नजरे जमाएं बैठा है। वहीं आज बॉलीवुड भी अपने बाकी की प्राथमिकताओं के साथ-साथ भारतीय टीम का भी उत्साह बढ़ा रहा है। शाहिद कपूर, शाहरुख खान, आमिर खान, अभिषेक बच्चन और वरुण धवन ने भी ट्विटर पर भारतीय जीत के प्रति अपनी बैचेनी और उत्सुकता जताई है।
क्रिकेट पर नजरें जमाए शाहिद कपूर ने पहले टिवट, "विकेट की जरूरत है विकेट की!!!!!!!!!!
इसके बाद शाहिद ने ट्वीट किया है, "इसी के बारे में मैं बात कर रहा हूँ!!! कम ऑन।
वहीं शाहरुख़ ने ट्वीट किया है, 'टीम फैन के साथ जागा....मैच देख रहा हूँ। अचानक बहुत घबरा गया हूँ। कम ऑन इण्डिया...आपसे बहुत प्यार करते हैं और हम सभी आपके लिये दिल से चिल्ला रहे हैं!!!!
अभिषेक बच्चन ने टिवट किया है, "कम ऑन इण्डिया!!!
आमिर खान ने टिवट किया है, "वैसे ये तो होना ही था...न्यूजीलैंड की हार इण्डिया के ही हाथों लिखी है।
Thursday, March 26, 2015 13:25 IST