ऑनलाइन फैशन ब्रांड 'अमेरिकन स्वेन' के ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री कृति सेनन को इसके संगीत वीडियो 'एसिएम' में लिया गया है।
वे दोनों इसके जरिए पहली बार पर्दे पर साथ नजर आएंगे। इस वीडियो में ध्यान आकर्षित करने वाले बोल, थिरकने के लिए मजबूर कर देने वाला संगीत, मजेदार डांस स्टेप और ढेर सारा स्टाइल भी है।
इस संगीत वीडियो के बोल मीत ब्रदर्स अंजान ने लिखे हैं, जिन्हें मशहूर गाने 'बेबी डॉल' के लिए जाना जाता है। वीडियो का निर्देशन और नृत्य निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है।
कृति ने भी इस वीडियो का पूरा लुत्फ उठाया। उन्होंने कहा, ''मैंने सिद्धार्थ के साथ एसिएम संगीत वीडियो की शूटिंग का पूरा लुत्फ उठाया।'' एसिएम का वीडियो सर्वप्रथम सभी सोशल वेबसाइटों पर लांच होगा। इसके कुछ समय बाद यह टेलीविजन और प्रिंट माध्यम से लांच होगा।
Friday, March 27, 2015 15:27 IST