अभिनेत्री अनुष्का शर्मा कुछ दिन पहले दुल्हन के लिबास में दिखी थीं। अरे जनाब! उन्होंने ऐसा कोल्ड ड्रिंक 7अप के विज्ञापन के लिए किया। अनुष्का 7अप के विज्ञापनों का चेहरा हैं। उन्होंने कुछ समय पहले फिल्म निर्देशक विकास बहल के निर्देशन में इसके एक विज्ञापन की शूटिंग की।
अनुष्का ने एक बयान में कहा कि मेरे ख्याल से विज्ञापन में मेरा लुक आकर्षक और रचनात्मकता की अवधारणा के अनुकूल है। विज्ञापन मजेदार भी है और मेरा परिधान इससे मेल खाता है।
वहीं, विज्ञापन की शूटिंग और इसके सेटअप के बारे में विकास बहल ने कहा कि मुझे शादी-समारोहों की पृष्ठिभूमि को लेकर फिल्मांकन करने का विचार अच्छा लगता है। यह परिवारों को साथ लाता है, जिसके साथ ही ढेर सारी खुशियां और मौज-मस्ती आ जाती हैं। यह विज्ञापन पिछले माह एडिलेड में फिल्माया गया था। विज्ञापन शुक्रवार से विभिन्न चैनलों पर नजर आने लगेगा।
Friday, March 27, 2015 15:27 IST