सुशांत ने कहा है कि उन्हें भविष्य में अपनी फैशन सीरीज शुरू करने में कोई आपत्ति नहीं होगी। सुशांत ने दिल्ली के प्रगति मैदान में परिधान संग्रह का लॉन्च किया। इस दौरान जब आईएएनएस ने उनसे पूछा कि क्या भविष्य में आप अपनी फैशन सीरीज शुरू करना चाहेंगे? तो सुशांत ने जवाब में कहा, "मैंने फिलहाल इस बारे में सोचा नहीं है। लेकिन मैं भविष्य में ऐसा करना चाहूंगा। क्यों नहीं?"
वहीं जब उनसे उनके खुद के फैशन स्टाइल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मुझे फैशन की समझ है, लेकिन मुझे नहीं मालूम कि इसका क्या करूं। मैं फैशन परिधानों को प्राथमिकता हूं, लेकिन ये आरामदायक व कैजुअल होने चाहिए।"
यह परिधान संग्रह सिर्फ वेबसाइट 'अमेजन डॉट इन' पर उपलब्ध होगा। 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी!' वर्ष 1943 में दूसरे विश्व युद्ध के दौरान के कोलकाता की पृष्ठभूमि लिए हुए है।
नोयर 43 परिधान संग्रह के पुरुष परिधान सैन्य वर्दियों और द्वितीय विश्वयुद्ध के कोलकाता से प्रेरित हैं। इस परिधान संग्रह में काले और गहरे रंगों का वर्चस्व है।