अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस तले बनी फिल्म जिसमें अनुष्का और नील भूपलम ने मुख्य भूमिका निभाई थी सुनने में आ रहा है कि निर्देशक नवदीप सिंह अब फिल्म का सीक्वल बनाना चाहते हैं।
फिल्म 'एनएच 10' को न सिर्फ आलोचकों से सराहना मिली बल्कि अनुष्का शर्मा का सिल्वर स्क्रीन पर दर्शकों ने भी काफी गर्मजोशी से स्वागत किया और फिल्म सफल हुई अब सुनने में आ रहा है कि निर्माता-निर्देशक इसके सीक्वल 'एनएच 12' की योजना बना रहे हैं।
जहाँ एनएच 10 दिल्ली से पंजाब को जोड़ता है वहीं 'एनएच 12' वह नैशनल हाइवे है, जो जबलपुर को जयपुर से जोड़ता है। इस बार इसी हाइवे को ध्यान में रखकर कहानी गढ़ी जाएगी।
'एनएच 10' के प्रॉडक्शन हाउस ने भी खबर की पुष्टि करते हुए कहा है, "हमें बेहद खुशी है कि हम इस फिल्म का सीक्वल 'एनएच 12' बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं।
वहीं इस बार फिर से फिल्म में मुख्य भूमिका में अनुष्का शर्मा ही होंगी अभिनेता के तौर पर नील भूपलम होंगे या नहीं यह अभी तक तय नहीं किया गया है। प सिंह ही करेंगे ये बातें अभी तय नहीं हुई हैं।
फिल्म के निर्माताओं का कहना है कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन यह तय है कि सीक्वल 'एनएच 12′ नाम से बनेगा।
Monday, March 30, 2015 14:03 IST