सनी ने का कहना है, "महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार या उनका सम्मान नहीं करने वाले पुरुष कूल नहीं, बल्कि एक राक्षस की तरह होते हैं, "मैं भारत की रहने वाली नहीं हूं और इसका मुझे अफसोस भी नहीं है। मैं ऐसे कल्चर से नहीं हूं, जहां आजाद खयाल रखना एक साधारण बात नहीं है। यदि आप ऐसे पुरुष हैं जो महिलाओं की आजादी पर नज़र रखते हैं तो यह सही नहीं है। यह मायने नहीं रखता कि कोई पुरुष किसी कस्बे में रहता है या फिर किसी बड़े शहर में, लेकिन इस तरह का रवैया उन्हें कूल नहीं बल्कि राक्षस बनाता है।
सनी ने सलाह देते हुए कहा, "मैं मर्दों से कहना चाहूंगी कि कुछ भी गलत होता देख उन्हें इसका विरोध करना चाहिए। चुप रह जाना भी एक तरह का अपराध ही है। यदि आपके दिल में उनके लिए इज्जत है तो आपको आवाज उठानी ही चाहिए।"