दीपिका ने हाल में अदजानिया निर्देशित दो मिनट के वीडियो 'माय च्वॉइस' में महिला अधिकारों व समानता की दमदार तरीके से वकालत की है। यह वीडियो 'माय च्वॉइस' कविता पर आधारित है, जिसे केर्सी खम्बत्ता ने लिखा है।
यह हर महिला के समानता के अधिकार के बारे में है। दीपिका ने न केवल इस वीडियो के शब्दों और विजुल संकल्पना में योगदान दिया है, बल्कि इसे अपनी आवाज भी दी है।
दीपिका को लेकर 'कॉकटेल' और 'फाइंडिंग फैनी' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके अदजानिया ने कहा, "वीडियो फिल्म में दीपिका द्वारा बोली गई पंक्तियों पर 99 महिलाओं को श्वेत-श्याम परिदृश्य में फिल्माया गया है। इसमें सभी महिलाएं अपने आप को खुलकर अभिव्यक्त करती दिखाई गई हैं।"
दीपिका के साथ काम करने के अनुभव के बारे में उन्होंने कहा, "दीपिका पूरी तरह फिल्म में रमी होती हैं। दीपिका जिस तरह की इंसान हैं, मैं उसकी बहुत इज्जत करता हूं।"